टीवी के इस एक्टर ने 14 साल से नहीं खाया समोसा, वजह करेगी इंस्पायर

फिटनेस

एक्टर गुरमीत चौधरी फिटनेस के मामले में विराट कोहली, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों को टक्कर देते हैं.

इंस्टाग्राम

गुरमीत चौधरी ने हाल ही में अपनी फिटनेस का सीक्रेट इंस्टाग्राम पर खोल दिया है.

समोसा

गुरमीत चौधरी ने इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि उन्होंने 14 साल से समोसा नहीं खाया है.

पसंद

गुरमीत चौधरी ने लिखा, '14 साल हो गए, जब मैंने आखिरी बार समोसा खाया था, भले ही मुझे वह बहुत पसंद है!'

डेडिकेशन

'मेरे फिजिक (फिटनेस) को बनाए रखने के लिए इसी तरह के डेडिकेशन की जरूरत है.'

वर्कआउट

'लगभग हर दिन शूटिंग करता हूं, फिर भी अपने वर्कआउट और डाइट को कभी नहीं भूलता.'

फेमस

गुरमीत चौधरी टीवी शो 'रामायण' में राम और 'गीत- हुई सबसे पराई' में मान सिंह खुराना के रोल के लिए फेसम हैं.'

तस्वीरें और वीडियो

गुरमीत चौधरी अपनी फिटनेस और डाइट से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.

विनर

गुरमीत चौधरी डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' के विनर भी रह चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story