'बिकिनी पहनो और...', 'कुमकुम' एक्ट्रेस से उसने ऐसी गंदी बात कही

जूही परमार

'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' सीरियल से घर घर में फेमस होने वाली जूही परमार ने कास्टिंग काउच के बारे में बताया.

कास्टिंग काउच

जूही चावला ने हालिया एक इंटरव्यू में बताया कि उनके सामने कॉम्प्रमाइज की शर्त रखी गई. ये बात नहीं मानी तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

टू पीस पहनो

Hautterfly को दिए इंटरव्यू में, जूही परमार ने खुलासा किया कि एक बार उनसे किसी ने कहा था कि टू पीस पहनो और कॉम्प्रमाइज करो.

17 साल की थीं तब

उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र 17 साल की थी. ये बात एक चैनल हैडल ने उनसे कही थी.

म्यूजिक एल्बम शूट

मौका था कि वह एक म्यूजिक एल्बम शूट कर रहे थे. तब काम के सिलसिले में जूही परमार उस शख्स से मिलीं.

घटिया हरकत

मगर जब चैनल हैड ने कास्टिंग काउच जैसी घटिया हरकत की तो एक्ट्रेस हैरान रह गईं.

साफ-साफ कहा

उन्होंने उसी वक्त वो ऑफर ठुकरा दिया और साफ-साफ कहा कि वह कॉम्प्रमाइज कभी नहीं करेंगी.

धमकी तक दी थी

चैनल हैड ने जूही को ये धमकी तक दी थी कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो उन्हें आज क्या आगे भी करियर में कभी काम नहीं मिलेगा.

दलदल में कभी नहीं फसेंगी

तो जूही परमार ने भी साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर काम सिद्धांतों और टेलेंट के हिसाब से नहीं मिला तो वह घर बैठ जाएंगी लेकिन ऐसे दलदल में कभी नहीं फसेंगी.

43 साल की हुईं तो

जूही परमार जब 43 साल की हुईं तो वहीं इंसान उन्हें दोबारा टकराया. तब तक वह मारुती 800 जैसी गाड़ी खुद के लिए खरीद चुकी थीं.

करियर में कभी भी

तब उस शख्स से एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने करियर में कभी भी कॉम्प्रमाइज नहीं किया और खुशी खुशी जिंदगी जी रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story