'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी कैसे बनीं स्मृति ईरानी?

Mridula Bhardwaj
Apr 16, 2024

छोटा पर्दा

स्मृति ईरानी अब भले ही पॉलिटिकल करियर में बिजी हैं, लेकिन उन्हें पहचान छोटे पर्दे ने दिलाई.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

स्मृति ईरानी एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से रातोंरात फेमस हो गई थीं.

तुलसी विरानी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी का लीड रोल निभाया था.

कैसे मिला रोल?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मृति ईरानी को यह रोल कैसे मिला था?

पर्सनैलिटी

स्मृति ईरानी ने कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू में बताया था, 'मुझे रोल पर्सनैलिटी या किसी और चीज की वजह से नहीं मिला था.'

एक्ट्रोलॉजर

'एकता कपूर के ऑफिस में एक एक्ट्रोलॉजर बैठे थे, उन्होंने कहा था कि ये लड़की जो घूम रही है, वहां पर उसे रोकिए, ये कौन है?'

देश में बड़ा नाम

'तब उन्होंने पूछा क्यों रोके इसे तो पंडित जी ने कहा कि अगर तुम इसे रोकोगे, इससे काम करवाओगे तो ये बहुत बड़ा देश में नाम होने वाली है.'

मैक्डोनाल्ड में झाड़ू-पोंछे की नौकरी

उस वक्त स्मृति ईरानी को कॉन्ट्रेक्ट से 1200-1300 मिलने वाले थे और वह मैक्डोनाल्ड में झाड़ू-पोंछे की नौकरी कर रही थी, जिससे 1800 रुपये मिल रहे थे.

दिन का 1200 रुपये

स्मृति ईरानी ने कहा, 'तो मेरे लिए दिन का 1200 रुपये महीने के 1800 रुपये से कहीं ज्यादा बेहतर था.''

VIEW ALL

Read Next Story