जानें अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की उम्र में अंतर, कौन है ज्यादा सुंदर?

अरमान मलिक

यूट्यूबर अरमान मलिक को आज हर कोई जानता है. उनके ढेर सारे फॉलोअर्स हैं.

2 पत्नी

अरमान मलिक की 2 पत्नी हैं और दोनों एक साथ रहती हैं. लोग तीनों की लाइफ से जुड़े किस्से सुनना पसंद करते हैं.

पहली पत्नी

अरमान मलिक की पहली वाइफ का नाम पायल मलिक है. दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी.

दूसरी वाइफ

यूट्यूबर की दूसरी वाइफ का नाम कृतिका मलिक है. दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे.

उम्र में अंतर

फिल्मीबीट के मुताबिक पायल मलिक 29 साल की हैं. वहीं, कृतिका मलिक की उम्र 30 साल बताई जाती है.

किसके हैं ज्यादा फैंस

पायल मलिक को इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं, कृतिका मलिक के 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

खूबसूरती

खूबसूरती के मामले भी भी पायल और कृतिका एक दूसरे को जमकर टक्कर देती हैं. दोनों का स्टाइल कमाल है.

आउटफिट्स

दोनों के ही आउटफिट्स हमेशा नए और यूनीक स्टाइल वाले देखने को मिलते हैं.

बच्चों के नाम

पायल के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम चिराग, तूबा और अयान है और कृतिका के बेटे का नाम जैद है.

चर्चा में रहते हैं

अरमान, पायल और कृतिका हमेशा चर्चा में रहते हैं. तीनों से जुड़ी कोई न कोई फोटो-वीडियो हमेशा छाई रहती है.  

VIEW ALL

Read Next Story