शादी के सालों बाद भी मां नहीं बन पाईं ये TV एक्ट्रेसेस

Varsha
Apr 07, 2024

मां नहीं बन पाई हैं

टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं जो शादी के कई साल बाद तक मां नहीं बन पाई हैं. कुछ ने तो आईवीएफ का सहारा भी लिया मगर ये दर्द खत्म न हुआ.

दिव्यांका त्रिपाठी का नाम

इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी शामिल हैं. जिनकी शादी को 8 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक इनकी कोई औलाद नहीं है.

संभावना सेठ

संभावना सेठ ने साल 2016 में खुद से 7 साल छोटे अविनाश संग शादी की थी. लेकिन अभी तक मां नहीं बन पाई हैं.

मां नहीं बन पाई

एक्ट्रेस ने सूनी गोद को भरने की कई कोशिश की. IVF ट्रीटमेंट भी करवाया मगर अब तक वह मां नहीं बन पाई हैं.

सरगुन मेहता

सरगुन मेहता की शादी को 11 साल हो चुके हैं. मगर वह बेबी प्लान को लेकर बातचीत नहीं करना पसंद करती हैं.

रवि दुबे की बीवी

एक इंटरव्यू में रवि दुबे की बीवी सरगुन ने बेबी प्लान को लेकर कहा था कि ये उनका निजी फैसला है. इससे किसी का कोई लेना देना नहीं है.

चंद्रमुखी चौटाला

टीवी की चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक 43 साल की हैं.उनकी शादी को 7 साल हुए हैं मगर अभी उनके कोई बेबी नहीं हैं.

कविता कौशिक के पति

कविता कौशिक के पति रोनित बिश्वास हैं. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी.

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे खुद बेबी प्लान को लेकर बिग बॉस में कई बार बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि वह और पति विक्की जैन प्लान कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story