17 साल में जुड़वां बेटों की मां बन गई थी ये टीवी एक्ट्रेस, 2 साल में हो गया तलाक

user Mridula Bhardwaj
user May 01, 2024

उर्वशी ढोलकिया

टीवी की सबसे मशहूर वैंप उर्वशी ढोलकिया एक्टिंग के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं.

कोमोलिका

'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बनकर उर्वशी ढोलकिया ने फैन्स के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.

मुश्किल

टीवी शो में दूसरों की जिदंगी को मुश्किल बनाने वाली उर्वशी ढोलकिया की खुद की जिंदगी आसान नहीं रही.

17 साल की उम्र

उर्वशी ढोलकिया महज 17 साल की उम्र में ही 2 जुड़वां बेटों की मां बन गई थीं.

2 साल में तलाक

16 साल में शादी, 17 में बच्चे और फिर 2 साल में ही तलाक, लेकिन उर्वशी ने कभी हार नहीं मानी.

नहीं की दूसरी शादी

उर्वशी ढोलकिया ने पहली शादी टूटने के बाद दूसरी शादी के बारे में कभी नहीं सोचा.

सिंगल मदर

उन्होंने अकेले ही सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बेटों - क्षितिज और सागर की परवरिश की.

दो बेटे

उर्वशी ढोलकिया के दोनों बेटे अब बड़े और काफी हैंडसम भी हो गए हैं.

इंस्टाग्राम

उर्वशी ढोलकिया अक्सर अपने बेटों के साथ इंस्टा पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story