देशभक्ति से भरे हैं ये 7 लोकप्रिय गाने, सुनकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

Zee News Desk
Aug 07, 2024

वन्दे मातरम्

बंकिम चंद्र चटर्जी और रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित, इस गाने के कई रूप प्रसिद्ध हैं. यह राष्ट्रप्रेम का क्लासिक गान है.

मां तुझे सलाम

ए.आर. रहमान द्वारा गाया गया यह गाना फिल्म वन्दे मातरम् का हिस्सा है. इसके प्रेरणादायक बोल और संगीत के लिए यह बहुत मशहूर है.

ऐ मेरे वतन के लोगों

लता मंगेशकर द्वारा गाया गया, यह गाना 1962 के चीन-भारतीय युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित है. यह बहुत भावुक और प्रेरक है.

चक दे! इंडिया

फिल्म चक दे! इंडिया का यह गाना देशभक्ति और खेल भावना का प्रतीक है, जो भारतीय खेलों की भावना को दिखाता है.

सारे जहां से अच्छा

मुहम्मद इकबाल द्वारा लिखा गया, यह गाना भारत की सुंदरता और एकता की प्रशंसा करता है.

तेरी मिट्टी

फिल्म केसरी का यह गाना भारतीय सैनिकों के बलिदान और मातृभूमि के प्रति प्रेम को समर्पित है, इसके दिल को छू लेने वाले बोल और संगीत के साथ.

VIEW ALL

Read Next Story