किस जूते के लिए फेमस है ये गीत, "मेरा जूता है जापानी" में इस जूते का हो रहा जिक्र?

Zee News Desk
Jul 14, 2024

Shree 420

"मेरा जूता है जापानी", 1955 की फिल्म "श्री 420" का एक मशहूर गीत है. इस फिल्म में मूख्य किरदार में राज कपूर और नरगिस हैं.

मेरा जूता है जापानी

यह गीत मुकेश ने गाया है. इसमें राज कपूर के किरदार का जिक्र है कि उनका जूता जापानी है.

जूता

यह जूता किसी खास टाइप या ब्रांड का नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि भले ही उनके कपड़े और फैशन की सारी चीजें विदेशी हैं.

दिल है हिंदुस्तानी

लेकिन उनके दिल में हिंदुस्तान है और वो अंग्रेजी फैशन पर नहीं बल्कि हिंदुस्तानी होने पर गर्व करते हैं.

गाने के बोल (Song Lyrics)

"मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंगलिस्तानी. सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी"

गीत का उद्देश्य

इस गीत का खास मकसद भारत की विविधता और यहां के लोगों की की राष्ट्रीय भावना को दर्शाना है.

Geta

अगर जापान की बात करें तो वहां गेटा एक ट्रेडिशनल फूटवियर है जो लोग बहुत पहले से पहनते आ रहे हैं. इसे आपने कई कार्टून और एनीमें शो में भी किरदारों को पहनें हुए देखा होगा.

VIEW ALL

Read Next Story