बेकार समझकर न फेंके तुलसी की मंजरी! शरीर की इन 5 बीमारियों को करती है जड़ से खत्म
Zee News Desk
Nov 05, 2024
अक्सर मह सूखी मंजरियों को ऐसे ही फेंक देती हैं. मगर ये हमारे शरीर की इन 5 तरह की परेशनियों को हमेशा के लिए खत्म कर देती हैं.
तुलसी की मंजरी में एंटीबायोटिक, एंटी वायरल, और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं.
तुलसी की मंजरी में फ़ाइबर, ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड, और कई तरह के एसिड होते हैं, जो इन बीमारियों से लड़ने मदद करते हैं.
वजन करें कम
तुलसी की मंजरी का सेवन करने से वज़न कम होता है.
कब्ज के राहत
तुलसी की मंजरी के इस्तेमाल से आपका का कब्ज़ दूर होता है.
सर्दी जुकाम में आराम
सर्दी-जुकाम और खांसी के समय तुलसी की मंजरी का काढ़ा पिएं. आपको तुरंत आराम मिलेगा.
बलगम की समस्या
तुलसी की मंजरी शरीर में बलगम की समस्या को खत्म करता है.
बुखार करें शांत
बुखार के समय आप तुलसी की मंजरी का सेवन करें. आप जल्दी आराम मिलेगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.