थुलथले पेट के लिए संजीवनी है Bulletproof Coffee, मोम की तरह पिघला जाएगी सारी चर्बी
Zee News Desk
Nov 02, 2024
Bulletproof Coffee वजन घटाने वालों के बीच काफी पॉपुलर कॉफी है.
इसमें कॉफी के साथ मक्खन या MCT oil या फिर घी मिलाया जाता है. जिसको पीने से शरीर में केटोसिस की प्रक्रिया शुरू होती है.
कैसे करती है काम
Bulletproof coffee में मौजूद मक्खन और MCT oil शरीर को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे बार-बार खाने की इच्छा कम होती है.
Bulletproof coffee में मौजूद मक्खन और MCT oil शरीर को लंबे समय तक एनर्जी देते हैं. इससे दिन भर थकान महसूस नहीं होती.
Bulletproof coffee में मौजूद MCT oil मस्तिष्क की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करता है और याददाश्त को तेज करता है.
Bulletproof coffee में मौजूद मक्खन और MCT oil कब्ज और अपचन जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.
Bulletproof coffee में मौजूद मक्खन और MCT oil शरीर को संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ती है.
बता दें कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.