गर्दन पर ऐसी काली लाइन को साधारण न समझें, इससे हो सकती है ये बड़ी बीमारी

ये जमा हुआ मैल नहीं

कई बार हम अपने गर्दन के आसपास काली लाइन देखते हैं. जिसके देखकर लोग उसको जमा हुआ मैल समझने की भूल कर देते हैं.

क्या है पहचान

जमा हुआ मैल रगड़ने से साफ हो सकता है. मगर इस तरह की काली लाइन्स रगड़ने पर भी साफ नहीं होती. अगर ऐसा है तो सावधान हो जाएं.

इन दोनों में क्या फर्क

गर्दन पर मैल जमना स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम है. वहीं इन काली धारियों के पीछे आपकी अंदरूनी किसी बीमारी का हाथ होता है.

क्यों पड़ते है काले निशान

गर्दन पर काली लाइन पड़ने के कई कारण हो सकते हैं. आइए एक एक करके जानते हैं.

डाइबिटीज

डाइबिटीज के कारण भी लोगों के गर्दन पर ये काली लाइन्स पड़ जाती हैं.

थाइरॉइड की समस्या

इससे आपको थाइरॉइड की समस्या भी हो सकती है.

कैसे हटाए ये निशान

हम अपनी जीनव शैली में परिवर्तन लाकर गर्दन की इन काली लाइनों को हटा सकते है.

व्यायाम और हेल्दी डाइट

इसके लिए रोजाना व्यायाम और अच्छी हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है. साथ ही अच्छी नींद लेने से भी काफी फायदे मिलते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story