बाल झड़ने की समस्या से परेशान? ये 10 घरेलू उपाय करेंगे समाधान

Zee News Desk
Jun 18, 2024

हल्के गर्म नारियल तेल से सिर की मालिश करें. इस विधि को सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें.

बालों को मजबूत बनाने के लिए सप्ताह में एक बार अंडे का मास्क लगाएं.

7-8 मेथी के दाने को पानी में सोंक कर रोजाना सेवन करने से बालों का झड़ना काफी हद तक कम होता है. मेथी की तासीर गर्म होती है इसीलिए इसका ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है.

बालों को बढ़ाने के लिए ग्रीन टी का कुल्ला करें. इससे सिर के अंदर की सूजन कम होती है, जिससे बालों का अच्छे तरीके से विकास हो पाता है.

आंवला बालों के लिए राम बाण इलाज है. इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. जिससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम होता है.

बालों के विकास के लिए प्याज का रस जरूर लगाना चाहिए. प्याज में सल्फर अच्छी मात्रा में होता है, जो बालों के रोमों को खोलता है, जिससे उनका विकास हो सके.

एलोवेरा बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. इसका जैल बालों को शाइनिंग देता है.

हेयर कंडीशनिंग के लिए दही मास्क का लगाना बहुत जरूरी है. दही का मास्क बालों में शाइनिंग लाता है, साथ ही दही बालों की जड़ों को मजबूत करता है.

बालों के विकास के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है. करी पत्ते को हेयर ऑयल में पकाकर उस तेल को बालों में लगाने से कई सारे फायदे हैं.

गुड़हल के फूलों में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट बालों के रोमों को बनाने, स्केल्प को पोषण देने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story