Aluminum Foil में खाना करते हैं पैक, तो हो जाएं सावधान, फ्रेश खाने की चाहत दे रही गंभीर बीमारियों को दावत

Zee News Desk
Sep 13, 2024

टिफिन

बच्चों से लेकर बड़े तक लोग टिफिन लेकर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाया करते हैं.

Aluminum Foil

इन टिफिन में खाना को Aluminum Foil पेपर में पैक किया जाता है.

खाना

Aluminum Foil पेपर में खाना रैप करके रखने पर खाना लंबे समय तक गर्म रहता है.

बीमारियां

आपको बता दें कि Aluminum Foil पेपर में खाना पैक कर के रखने से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.

किडनी

Aluminum Foil पेपर में खाना पैक कर के खाने की वजह से लीवर, किडनी की बीमारियां होती हैं.

अलजाइमर

Aluminum Foil पेपर में खाना पैक कर के खाने से अलजाइमर जैसी बीमारियां होती है.

कैंसर

Aluminum Foil पेपर में खाना पैक कर के खाने की वजह से अस्थमा और फेफड़ो का कैंसर भी हो सकता है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story