स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रूप से जरूर कराएं ये 10 ब्लड टेस्ट
Zee News Desk
Nov 06, 2024
Complete blood count (CBC)
कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी) टेस्ट खून के विभिन्न घटकों के स्तर को मापता है. यह रेड ब्लड सेल्स, वाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स मापता है.
Blood Sugar Test
डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए ये टेस्ट बहुत जरूरी है. यह आपके खून में ग्लूकोज की मात्रा को मापता है.
Lipid Profile Test
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट ब्लड में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल को मापता है. हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल हृदय रोग का कारण बन सकता है. ऐसे में ये टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है.
Liver Function Test (LFT)
लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) खून में एंजाइम और प्रोटीन के स्तर को मापते हैं. फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और शराब से संबंधित लिवर डैमेज जैसी प्रॉब्लम्स का इस टेस्ट से पता लगाया जा सकता है.
Kidney Function Test (KFT)
यह टेस्ट ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन रेट (eGFR) के नाम से भी जाना जाता है. किडनी के स्वास्थ के लिए यह एक बहुत ही जरूरी ब्लड टेस्ट है.
Thyroid Test
आजकल थायरॉइड की समस्या आम होती जा रही है. इसलिए यह टेस्ट जरूरी है. यह आपके ब्लड में थायरॉइड हार्मोन (TSH, T3, और T4) के स्तर को मापता है.
Vitamin D Test
विटामिन डी हमारी हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी घटक है. विटामिन डी टेस्ट आपके ब्लड में इस आवश्यक विटामिन के स्तर को मापता है.
Vitamin B12 Test
विटामिन बी12 शरीर में लाल खून बनाने का काम करता है. विटामिन बी12 टेस्ट से उन कमियों का पता लगाने में मदद मिलती है जो एनीमिया और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का कारण बन सकती हैं.
Haemoglobin A1c (HbA1c)
यह टेस्ट पीछले 3 महीने में ब्लड शुगर लेवल का एवरेज बताता है. डायबिटीज मरीजों के लिए यह टेस्ट बहुत ही फायदेमंद है. इससे ग्लूकोज लेवल मेंटेन रखने में मदद मिलती है.
Hormone imbalance test
फॉलिकल-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन और ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन सेक्सुअल हेल्थ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस टेस्ट में FSH और LH के परीक्षण का उपयोग प्रजनन संबंधी समस्याओं, मासिक धर्म संबंधी अनियमितताओं और पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) जैसी स्थितियों का पता लगाया जाता है.