Pointed Gourd Benefits| डायबिटीज की दवा मानी जाती है ये पहाड़ी सब्जी, तेजी से कम करती है ब्लड शुगर

Zee News Desk
Sep 02, 2024

मीठे करेले - ( Pointed Gourd Benefits )

क्या आपने मीठे करेले के बारे में सुना है, इसे परवल भी कहा जाता है, ये एक पहाड़ी सब्जी मानी जाती है

डायबिटीज के समस्या - ( health benefits of Pointed Gourd )

आजकल डायबिटीज के समस्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में आप इसे बचाव और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में करने के लिए देसी सब्जियों का सहारा ले सकते हैं

परवल सब्जी - ( Parval ki Sabji Khane ke fayde)

पहाड़ों में पाए जाने वाली सब्जी परवल जिसे मीठा करेला भी कहा जाता है, ये कई आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है

ब्लड शुगर लेवल - ( Pointed Gourd Benefits for blood sugar )

कई हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार ये सब्जी डायबिटीज की बीमारी में और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में करने में सहायक है

इम्यूनिटी - ( Pointed Gourd Benefits for immune system )

परवल की सब्जी फाइबर और कई विटामिन से भी भरपूर होती है साथ ही ये इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनाने में भी मदद करती है

सूप और चटनी - ( Parval Khane ke fayde)

डायबिटीज की बीमारी में आप राम करेला यानी परवल की सब्जी का सेवन सूप और चटनी के रूप में आसानी से कर सकते हैं

इंसुलिन लेवल - ( Pointed Gourd Benefits)

इसका नियमित रूप से सेवन इंसुलिन लेवल को सही बनाता है, ये स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है.

VIEW ALL

Read Next Story