Solar Eclipse 2024: हमारी सेहत पर किस तरह पड़ता है सूर्य ग्रहण का असर?

Shivendra Singh
Apr 06, 2024

8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण

इस साल एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना घटने वाली है- पूर्ण सूर्य ग्रहण! 8 अप्रैल को होने वाला यह ग्रहण दुनिया के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा. लेकिन क्या सूर्य ग्रहण हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है? आइए इस सदियों पुरानी मान्यता पर चर्चा करते हैं.

सूर्य ग्रहण का सेहत पर असर

सूर्य ग्रहण देखने में भले ही मनमोहक होता है, लेकिन असल में इसका हमारी सेहत पर सीधा असर न के बराबर होता है. हालांकि, सूर्य ग्रहण अप्रत्यक्ष रूप से सेहत को कुछ मामलों में प्रभावित कर सकता है.

आंखों की सुरक्षा

सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य की किरणें बहुत तेज होती हैं. बिना किसी विशेष चश्मे के ग्रहण को देखने से आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है, यहां तक कि स्थायी रूप से भी नुकसान हो सकता है.

तनाव और बेचैनी

कुछ लोगों को सूर्य ग्रहण के दौरान तनाव या बेचैनी महसूस हो सकती है. अक्सर ये भावनाएं इस धारणा से जुड़ी होती हैं कि ग्रहण अशुभ या भयावह घटना है.

नींद में खलल

कुछ क्षेत्रों में सूर्य ग्रहण दिन के समय होता है, जिससे नींद का साइकिल बिगड़ सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें नेचुरल रोशनी में बदलाव से जल्दी फर्क पड़ता है.

जानवरों का व्यवहार

सूर्य ग्रहण के दौरान जानवरों में भी असामान्य व्यवहार देखने को मिल सकता है, जैसे ज्यादा एक्टिव या असमंजस. माना जाता है कि रोशनी और वातावरण में बदलाव से ऐसा होता है.

मान्यताएं और धारणाएं

कुछ संस्कृतियों में सूर्य ग्रहण को मिथकों, अंधविश्वासों या धार्मिक मान्यताओं से जोड़ा जाता है. ये मान्यताएं ग्रहण के दौरान सेहत और सुख-दुख के बारे में लोगों की धारणाओं को प्रभावित कर सकती हैं.

तापमान में कमी

सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज की रेडिएशन ब्लॉक हो जाती है, जिससे हवा का तापमान थोड़े समय के लिए कम हो सकता है. तापमान के बदलाव से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए यह थोड़ी दिक्कत का कारण बन सकता है.

हालांकि सूर्य ग्रहण शारीरिक और मानसिक रूप से लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर सकता है, लेकिन आम तौर पर इसका सीधा असर सेहत पर कम ही होता है और वो भी थोड़े समय के लिए ही रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story