इन लोगों को हार्ट रप्चर का सबसे ज्यादा खतरा, अभी से हो जाएं सावधान

Zee News Desk
Jun 25, 2024

हार्ट रप्चर (हृदय का फटना) गंभीर स्थिति है जिसमें हृदय की दीवार, मांसपेशियां या वॉल्व कमजोर होकर फट जाते हैं. आइए जानते हैं कि किन लोगों को हार्ट रप्चर का सबसे अधिक खतरा होता है.

1. प्रेग्नेंट महिला को

प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में कई सारे बदलाव आते हैं. कई बार दिल की धड़कने तेज होने लगती है. स्टडी के मुताबिक प्रेगनेंसी के दौरान हार्ट रप्चर का भी खतरा होता है.

2. जिन्हें सीने में अक्सर दर्द होता है

सीने में दर्द कई कारणों से हो सकता है, जिनमें से कुछ गंभीर भी हो सकते हैं. कई बार लगातार होने वाला ये दर्द हार्ट रप्चर का कारण बन जाता है.

3. जिन्हें पहले हार्ट-अटैक आ चुका है

हार्ट अटैक आने वाले व्यक्ति को हार्ट से जुडी समस्याएं आती ही रहती है ऐसे में हार्ट रप्चर जैसी गंभीर स्तिथि भी बन सकती है.

4. हाई ब्लड प्रेशर पेशेंट्स को

हाई ब्लड प्रेशर का अगर समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो यह दिल की बीमारी और हार्ट रप्चर का वजह बन सकता है.

5. जिनकी ब्लड वेसल्स में फैट जमा है

ब्लड वेसल्स में फैट जमने से कई सारी दिक्कतें पैदा हो जाती है. ये फैट हमारे शरीर के सिग्नल सेल्स को नष्ट करती हैं और मरीज की स्थिति खराब होने लगती है. इससे हार्ट रप्चर का भी खतरा बना रहता है.

6. जिन्हें हार्ट स्ट्रोक हुआ है

हार्ट स्ट्रोक से ह्रदय में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है. इससे हार्ट रप्चर भी हो सकता है.

7. क्रोनिक किडनी

क्रोनिक किडनी की स्थिति में किडनी काम करना बंद कर देती है. इसमें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी समस्या होती है जो हार्ट रप्चर का कारण बन सकती है.

8. 60 साल से ज्यदाा उम्र के लोग

उम्र बढ़ने के साथ ही कई गंभीर बीमारियां अपना घर बनाने लगती हैं जो आगे चलकर ह्रदय से जुड़ी गंभीर बीमारी का वजह बनती है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले.

VIEW ALL

Read Next Story