Heart Rupture जैसी खतरनाक बीमारी के रडार में हैं ये लोग, हो जाएं सावधान

Zee News Desk
Aug 08, 2024

हार्ट रप्चर

हार्ट रप्चर (हृदय का फटना) एक गंभीर स्थिति है, जिसमें हृदय की दीवार, मांसपेशियां या वॉल्व कमजोर हो कर फट जाते हैं. आइए जानते हैं की किन लोगों को हार्ट रप्चर का सबसे अधिक खतरा होता है.

जिन्हें पहले हार्ट-अटैक हो चुको हो

हाई ब्लडप्रेशर पेशेंट्स को

प्रेग्नेंट महिला को

जिन्हें सीने में अक्सर दर्द होता है

जिनकी ब्लड वेसल्स में फैट जमा है

जिन्हें हार्ट स्ट्रोक हुआ है

जिन्हें किडनी से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी हो

60 साल से ज्यदाा उम्र के लोग

सोर्स- क्लीवलैंड क्लिनिक

VIEW ALL

Read Next Story