हार्ट हेल्थ चेकअप के लिए ये हैं 5 सबसे जरूरी मेडिकल टेस्ट्स

Zee News Desk
Jul 26, 2024

दिल

हृदय मानव शरीर का एक महत्त्वपूर्ण अंग है. जबतक हमारा दिल धड़क रहा है तभी तक हमारा जीवन है.

हार्ट हेल्थ

आजकल दिल से जुड़ी बिमारियों के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में हमें अपने हार्ट के हेल्थ का विशेष ध्यान देना चाहिए.

मेडिकल टेस्ट

आइए जानते हैं कुछ ऐसे मेडिकल टेस्ट्स के बारे में जिनसे आप अपने हार्ट से जुड़े हर एक प्रॉब्लम का पता लगा सकते हैं.

ECG

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम या ईसीजी एक टेस्ट है जो आपके हार्ट की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को मापता है.

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

यह टेस्ट डॉक्टरों को यह जानने में मदद करता है कि आपको दिल की बीमारी होने का कितना खतरा है. इसे कोलेस्ट्रॉल टेस्ट भी कहते हैं, यह टेस्ट आपके खून में वसा के स्तर का पता लगाता है और यह आपको हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हार्ट से जुड़े रोग होने के खतरे का पता लगाता है.

इको कार्डियोग्राम

डॉक्टर्स इस टेस्ट को ‘इको’ भी कहते हैं. इसमें हार्ट की एक अल्ट्रासाउंड छवि तैयार की जाती है जिससे चिकित्सक आपके हार्ट के प्रॉब्लम के बारे में पता करता है.

कोरोनरी कंप्यूटेड टोमोग्राफी एंजिओग्राम

यह एक इमेजिंग टेस्ट है जिससे आपके हार्ट को रक्त पहुंचाने वाली कोरोनरी वेसल्स की जांच की जा सकती है.

कोरोनरी एंजियोग्राफी

कोरोनरी एंजियोग्राफी से पता चलता है कि ब्लड वेसल्स संकुचित या अवरुद्ध हैं या नहीं और दिल की मांसपेशियों या वाल्व में कोई असामान्यता है या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story