हार्ट हेल्थ चेक करने के लिए बेहद जरुरी हैं ये मेडिकल टेस्ट्स

Zee News Desk
Aug 13, 2024

दिल

दिल मानव शरीर का बहुत ही नाजुक और महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके धड़कने से ही मनुष्य जिन्दा रहता है. हाल ही में इससे संबंधित कई खतरनाक बीमारियां बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही हैं.

मेडिकल टेस्ट

ऐसे में आपको कुछ टेस्ट्स का सहारा लेना चाहिए. इन मेडिकल टेस्ट्स से आप अपने हार्ट से जुड़े हर एक प्रॉब्लम का पता लगा सकते हैं.

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

इसे कोलेस्ट्रॉल टेस्ट भी कहते हैं, यह टेस्ट आपके खून में वसा के स्तर का पता लगाता है और यह आपको हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हार्ट से जुड़े रोग होने के खतरे का पता लगाता है.

इकोकार्डियोग्राम

इसमें हार्ट की एक अल्ट्रासाउंड छवि तैयार की जाती है जिससे चिकित्सक आपके हार्ट के प्रॉब्लम के बारे में पता करता है.

कोरोनरी एंजिओग्राम

कोरोनरी एंजियोग्राम से पता चलता है कि ब्लड वेसल्स संकुचित या अवरुद्ध हैं या नहीं और दिल की मांसपेशियों या वाल्व में कोई असामान्यता है या नहीं.

ईसीजी

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम या ईसीजी एक टेस्ट है जो आपके हार्ट की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को मापता है.

कोरोनरी कंप्यूटेड टोमोग्राफी एंजिओग्राम

यह एक इमेजिंग टेस्ट है जिससे आपके हार्ट को रक्त पहुंचाने वाली कोरोनरी वेसल्स की जांच की जा सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story