दिल से जुड़ा न्यूक्लियर कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट क्या होता है?

Zee News Desk
Aug 13, 2024

न्यूक्लियर कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट

न्यूक्लियर कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट एक विशेष प्रकार का टेस्ट है जो दिल की सेहत का अंदाजा लगाने के लिए किया जाता है.

ऐसे किया जाता है टेस्ट

इसमें रेडियोधर्मी पदार्थ (ट्रेसर) का उपयोग किया जाता है, जिसे दिल की ब्लड फ्लो और सर्कुलेशन का आकलन करने के लिए इंट्रावेनसली इंजेक्ट किया जाता है.

स्कैन

मरीज को पहले आराम की स्थिति में और फिर तनाव (फिजिकल एक्टिविटी या दवा के माध्यम से) के दौरान स्कैन किया जाता है.

परिणाम

स्कैन से दिल मसल्स में खून की आपूर्ति का पता चलता है और किसी भी ब्लॉकेज या अनियमितता का पता चलता है.

हार्ट डिजीज

इस टेस्ट की मदद से दिल की सेहत और किसी भी संभावित हार्ट डिजीज का लगाया जाता जाता है.

इनके लिए है ये टेस्ट

यह टेस्ट खासकर उन लोगों के लिए किया जाता है जिनमें दिल की बीमारियों के लक्षण होते हैं या पहले से हृदय रोग का इतिहास होता है.

दो स्टेप का टेस्ट

यह टेस्ट दो स्टेप में किया जाता है एक जब आप आराम कर रहे होते हैं और एक बार एक्सरसाइज करने के बाद.

इन नामों से पहचान

दिल से जुड़े इस टेस्ट को इन नामों से भी जाना जाता है- कार्डियक पी.ई.टी. (पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी), कार्डियक एसपीईसीटी (सिंगल-फोटोन एमिशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी), मायोकार्डियल परफ्यूज़न इमेजिंग (एमपीआई), कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले.

VIEW ALL

Read Next Story