Baking Powder और Baking Soda में क्या अंतर होता है? आज हो जाएगी सारी Confusion दूर

Zee News Desk
Aug 13, 2024

हर किचन में Baking Powder और Baking Soda आसानी से मिल जाएगा. मगर कई लोगों को इसका अंतर नहीं मालूम.

आज हम Baking Powder और Baking Soda के बीच क्या अंतर है. इसको जानने की कोशिश करेंगे.

टेक्स्चर

Baking Powder का मैदे जैसे टेक्स्चर का होता है. वहीं Baking Soda दरदरा होता है.

इस्तेमाल

Baking Powder का इस्तेमाल नमी वाली चीजों में किया जाता है. मगर Baking Soda का इस्तेमाल खट्टी चीजों में होता है.

भटूरे जैसी चीजों में

Baking Soda को नान, भटूरे जैसी चीजों में डाला जाता है. वहीं Baking Powder को केक या बेकरी की चीजों को बनाते समय डाला जाता है.

गंदे कपड़े

खाने के अलावा भी Baking Soda के कई इस्तेमाल होते हैं. जैसे की गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है.

फ्लोर की साफसफाई

फ्लोर की साफसफाई के लिए भी Baking Soda बड़े काम आता है.

बर्तन

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए भी Baking Soda डाला जाता है. इससे बर्तन चमक जाते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story