इंसान खुद को क्यों गुदगुदी नहीं लगा पाता, जानें

Zee News Desk
Nov 07, 2024

क्या आपने कभी सोचा है कि जब हम दूसरे हमें गुदगुदी करते हैं तो हमें कितनी हंसी आती है

लेकिन वही गुदगुदी जब हम अपनेआप को करते हैं तो हमें बिल्कुल हंसी नहीं आती है

लेकिन वही गुदगुदी जब हम अपनेआप को करते हैं तो हमें बिल्कुल हंसी नहीं आती है

गुदगुदी का अहसास कराने के लिए हमारे शरीर के दो हिस्से जिम्मेदार होते हैं

इनमें पहला है सोमेटोसेंसरी कॉर्टेक्स जो स्पर्श यानी टच को समझता है

वहीं दूसरा हिस्सा होता है एंटीरियर सिंगुलेट कॉर्टेक्स जो खुशी या किसी दिलचस्प अहसास को समझने का काम करता है

ऐसे में जब हम खुद को गुदगुदी करते है तो दिमाग के सेरिबेलम हिस्से को पहले से इसका अंदाजा हो जाता है

ऐसे में गुदगुदी के लिए पहले से तैयार कॉर्टेक्स अवेयर हो जाता है जिस वजह से हमें गुदगुदी नहीं होती है

VIEW ALL

Read Next Story