उत्तराखंड में ऋषिकेश स्थित है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और अन्य एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां आपका रहने-खाने का खर्च 1000-1200 रुपये में हो जाएगा.
Vinay Trivedi
Apr 14, 2023
मैक्लोडगंज
मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश में स्थित है. यह एक हिल स्टेशन है. यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़ों का शानदार नजारा दिखेगा. यहां रहना-खाना 1000-1500 रुपये में हो जाएगा.
उदयपुर
उदयपुर, राजस्थान की मशहूर जगह है. उदयपुर में आप पिछोला झील, फतेहपुर सागर, सिटी पैलेस, एकलिंगजी मंदिर और विंटेज कार संग्रहालय घूम सकते हैं. यहां रहने-खाने का खर्च 1000 रुपये में आराम से हो जाएगा.
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में है. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए मशहूर है. यहां हिमालय की गोद में आप प्रकृति के शानदार नजारे और गर्म-गर्म और देसी चाइनीज खाने का मजा ले सकता है. यहां खाना-रहना 1000-1500 रुपये में होगा.
वाराणसी
यूपी का वाराणसी भी बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां खाना-रहना 500-1000 रुपये में हो जाएगा. वाराणसी मंदिरों को शहर है. यहां गंगा नदी के किनारे बने तमाम घाटों और काशी विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.
गोवा
गोवा में भी रहना-खाना ज्यादा महंगा नहीं है. यहां 1000-1500 रुपये में ही खाना-रहना हो जाएगा. आप यहां तमाम किले, चर्च और समंदर किनारे बीच पर घूम सकते हैं.
जयपुर
पर्यटकों के लिए पिंक सिटी नाम से मशहूर जयपुर भी खास जगह है. जयपुर में आप हवा महल, कई शाही इमारतें, किले और महल आदि देख सकते हैं. जयपुर में जंतर मंतर और सिटी पैलेस आपको खूब पसंद आएगा.
उज्जैन
उज्जैन, मध्य प्रदेश में है. उज्जैन में ज्योतिर्लिंग है. बाबा महाकालेश्वर का मंदिर है. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उज्जैन में कॉरिडोर भी बन चुका है. आपको यहां काफी आनंद आएगा.
हरिद्वार
देवभूमि में स्थित शिव की नगरी हरिद्वार भी टूरिज्म के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है. यहां ऐसे कई धर्मशाला और आश्रम हैं जहां आप फ्री में रह सकते हैं. यहां आप हर की पौड़ी पर स्नान कर सकते हैं. इसके अलावा कई मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं.
लैंसडाउन
लैंसडाउन उत्तराखंड में गढ़वाल की पहाड़ियों में स्थित है. यहां 1000-1500 रुपये में आपका खाना-रहना हो जाएगा. यह जगह समुद्र तल 5000 मीटर से ज्यादा ऊंची है. यहां आपको चारों तरफ पहाड़ और प्राकृतिक सौंदर्य के अद्भुत नजारे दिखेंगे.