मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी, सेलिब्रेटी होने के साथ सोशल मीडिया की बड़ी सुपरस्टार हैं. उनके वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. जया किशोरी को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
Shwetank Ratnamber
Apr 14, 2023
मध्य प्रदेश में हैं जया किशोरी
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले स्थित कनेरी गांव में जया किशोरी की भागवत कथा चल रही है. 18 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए अभूतपूर्व इंतजाम और भारी भरकम प्रबंध किए गए हैं.
जया किशोरी का काफिला
कथा की शुरुआत से पहले जया किशोरी के काफिले में 32 बुलेट और 7 कारें शामिल हुईं. इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई.
कथा में खास इंतजाम
सात दिनों तक चलने वाली इस भागवत कथा में शुरुआती दिनों में ही हजारों की संख्या में भक्त भागवत कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं और भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. पंडाल लगभग पूरी तरह से भरे हैं और लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है.
जया किशोरी ने कहा ये सात दिन का ट्यूशन
जया किशोरी ने कहा जब आप कथा सुनकर घर जाते हैं तो सब भूलकर काम में लग जाते हैं. ये आपका ट्यूशन है, यहां से आप कथा सुनकर जाएंगे तो अगले दिन मैं आपसे पूछूंगी की पहले दिन कौन-कौन सा प्रसंग सुना था और जब आप बताएंगे तभी आगे की कथा आरंभ होगी.
'प्रश्नों में मर्यादा होनी चाहिए'
जया किशोरी ने कहा कि जगह कोई भी हो, हमेशा आपके प्रश्नों में मर्यादा होनी चाहिए. कथा के दौरान जया किशोरी ने कहा कि सनातन धर्म आंख पर पट्टी बांधना नहीं सिखाता है.
मेरे पास खास अनुभव नहीं: जया किशोरी
जया किशोरी ने कहा कि मेरी उम्र को देखकर आप समझ सकते हो अनुभव नाम की भी कोई खास चीज मेरे पास नहीं है. कोई कहेगा वाणी मधुर होगी, तो 7 दिन निकल जाएंगे तो स्वीकार करती हूं कि मेरी बोली में भी कोई माधुर्यभाव नहीं है.
भला संग हो तो सब भला होगा
कोई कहेगा कि भक्ति होगी पर मुझे वो भी नहीं दिखती, फिर भी मैं बैठ गई कथा करने. ये वही बात है कि 'चाहत तो रसगुल्ले पाने की है, लेकिन गुण देखकर कोई गुड़ भी न दे', पर मेरा मानना है कि अगर कथा में बैठे हैं तो प्रभु का भरोसा है कि भला संग होIगा तो सबका भला ही भला होगा.
कोलकाता में परवरिश
जया किशोरी की कथा 18 अप्रैल तक चलेगी. आपको बताते चलें कि जया किशोरी का जन्म और पालन-पोषण कोलकाता में हुआ. उन्हें पूजा-पाठ और भक्ति विरासत में मिली.
शादी पर सस्पेंस
जया किशोरी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा होती रहती है.