पांडवों का इंद्रप्रस्थ है दिल्ली के पुराने किले के नीचे?

Preeti Pal
Jun 01, 2023

एक पहेली

हमेशा से दिल्ली के पुराना किला को महाभारत काल से जोड़ा जाता है. हालांकि, अब तक ये बात एक पहेली ही रही है

वहीं, अब पाडंवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ से जुड़ी इस गुत्थी को सुलझाने का बीड़ा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने उठा लिया है

एएसआई के मुताबिक, पुराने किले के पास महाभारत काल के सबूत मिले हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ ही आज का दिल्ली का पुराना किला है

महाभारत में बताई गई जगहों पर साल 1970 में खुदाई शूरू की गई थी

कई बार की गई खुदाई में टेराकोटा खिलौने, भूरे रंग के चित्रित मिट्टी बर्तनों के टुकड़े मिले जिन पर सामान्यतः काले रंग से चित्र बने हुए मिले

इतना ही नहीं मौर्य काल की बावड़ी की खुदाई में भी मिट्टी के बर्तनों के टुकड़े मिले

खोदाई स्थल के संरक्षण का काम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड संभाल रही है

VIEW ALL

Read Next Story