आखिर क्या होता है IAS अधिकारी का काम?

Zee News Desk
Jun 01, 2023

टॉप चार में बेटियां

हाल ही में UPSC ने अपना CSE 2022 का रिजल्ट घोषित किया जिसमें टॉप चार में देश की बेटियों ने बाजी मारी.

IAS अधिकारी का काम

इसके बाद से कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर एक IAS अधिकारी का काम क्या होता है?

नीतियों को जमीन पर लाना

बता दें कि एक IAS अधिकारी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा तैयार की गई नीतियों को जमीन पर लागू करने का काम करता है.

नीतियां बनाने में मदद करना

एक IAS अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार को देश चलाने के लिए जरूरी सलाह देता है और जन कल्याणकारी नीतियां बनाने में मदद करता है.

ये भी है काम

आसान भाषा में कहें तो एक IAS अधिकारी सरकार को नीति निर्माण और प्रशासन को सुचारु रुप से चलाने में मदद करता है.

मंत्रालयों में सेवा

IAS अधिकारी अलग-अलग मंत्रालयों में भी अपनी सेवा देता है.

कितनी होती है सैलरी

IAS अधिकारियों को मूल वेतन 56,100 रुपये महीना होता है. वहीं कैबिनेट सेक्रेटरी का वेतन 2.5 लाख रुपये महीना होता है.

कैसे बनते हैं IAS

आपको जानकर हैरानी होगी कि IAS के लिए ली जाने वाली UPSC CSE की परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story