प्रेग्नेंट होने से खुद को ऐसे बचाती थीं मुगल हरम की औरतें

Preeti Pal
Jun 19, 2023

अय्याशी

मुगल हरम उस दौर के बादशाहों के लिए अय्याशी का अड्डा हुआ करता था

पाबंदी

हरम में एक से बढ़कर एक खूबसूरत औरतें मौजूद होती थी. जो बादशाह के साथ रातें गुजारती थीं. कई बार इनके प्रेग्नेंट होने तक पर पाबंदी लगाई जाती थी

प्रेग्नेंसी से बचाव

उस वक्त कंडोम और दूसरी गर्भनिरोधक गोलियों का आविष्कार तो हुआ नहीं था. तो ऐसे में दासियों को प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कई काम करने पड़ते थे.

दर्दनाक तरीके

कई तरीके तो बहुत दर्दनाक होते थे. बताया जाता है कि हरम की औरतें वजाइना की सफाई के लिए एसिड जैसे नींबू और संतरे के रस का इस्तेमाल करती थीं जो स्पर्म के खिलाफ असर दिखाता था

पारंपरिक काढ़ा

इसके अलावा हरम की औरतें प्रेग्नेंसी से बचने के लिए पारंपरिक काढ़े का भी इस्तेमाल करती थीं जिसे बनाने में वर्मवुड, पुदीना, क्रोकस या हॉर्सटेल इस्तेमाल में लाया जाता था

गर्भपात

अगर गर्भ रुकता भी था तो इन तरीकों से हरम की औरतों का गर्भपात हो जाता था.

जैतून का तेल

इनमें सबसे ज्यादा जैतून और देवदार के तेल का इस्तेमाल किया जाता था

बचाव

इन उपायों को करने से हरम की औरतें यौन बीमारियों से भी बच जाती थीं

VIEW ALL

Read Next Story