ये हैं दुनिया के 7 अजूबे, जानें खासियत

Ritika
Jun 19, 2023

पर्यटन स्थल

दुनिया में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो काफी फेमस हैं और उसकी खूबसूरती चार-चांद लगा देती हैं.

सात अजूबो

आपने दुनिया के सात अजूबो के बारे में तो सुना ही होगा ये दुनिया के अलग-अलग जगहों पर हैं.

ताजमहल, भारत

ताजमहल, भारत के दुनिया के 7 अजूबो में शामिल हैं इसकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं इसका निर्माण 20,000 कारीगरों ने किया था.

पेट्रा, जॉर्डन

पेट्रा, जॉर्डन में हैं पेट्रा में कई मंदिर और मकबरें हैं. यह भी दुनिया का एक अजूबा है.

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना चीन की यह दीवार सात अजूबों में से एक है.इसके निर्माण में 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे.

क्राइस्ट द रिडीमर, ब्राजील

क्राइस्ट द रिडीमर, ब्राजील में हैं आपको बता दें साल में तीन से चार बार बिजली इस मूर्ति से टकराती है.

चिचेन इट्जा, मैक्सिको

चिचेन इट्जा, मैक्सिको में हैं यहां अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं.

कालीजीयम, इटली

कालीजीयम, इटली में है इसके अंदर करीब चार लाख लोग मारे गए थे.

माचू पिच्चू, पेरू

माचू पिच्चू, पेरू में हैं पेरू का एक ऐतिहासिक देवालय भी है.यह दुनिया के सात अजूबों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story