भोपाल की बेगम शहाजहां के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

Preeti Pal
May 30, 2023

लड़ाई लड़ी

भोपाल की बेगम शहाजहां वो शख्सियत हैं, जिन्होंने अपना भाग्य बनाने के लिए कई मानदंडों के खिलाफ तगड़ी लड़ाई लड़ी

वो भोपाल पर शासन करने वाली तीसरी महिला थीं. उन्होंने न सिर्फ भोपाल पर शासन किया बल्कि बहुत से प्रेरणादायक काम करके भी सुर्खियां बटोरी थीं

सालों तक किया शासन

शाहजहां बेगम जहांगीर मोहम्मद खान और सिकंदर बेगम की बेटी थी. उन्होंने भोपाल पर लगभग सन 1868 से 1901 तक शासन किया

सिकन्दर बेगम की मौत के बाद शाहजहां ने भोपाल की रियासत संभाली थी

इमारतों का शौक

उन्होंने भोपाल में कई इमारतें, स्मारक बनवाए उनमें से लालकोठी यानि राजभवन भी एक था

उर्दू में पहली ऑटोबायोग्राफी

उन्हें लिखने-पढ़ने का भी शौक था. अपने शासनकाल में शाहजहां ने उर्दू भाषा में पहली ऑटोबायोग्राफीलिखी थी

मैनुअल लिखा

महिलाओं के लिए सुधारवादी मैनुअल लिखने वाली शाहजहां भारत की पहली महिला थीं

डाक व्यवस्था

अपने शासनकाल के दौरान शाहजहां ने भोपाल के पहले डाक टिकट भी जारी किए

व्यवस्था लागू की

इतना ही नहीं सन 1882 ई. में उन्होंने भोपाल में डाक व्यवस्था की शुरूआत की और वो आज भी वहां लागू है.

रेलवे लाइन

शाहजहां बेगम ने ही भोपाल के उज्जैन में सन 1896 ई में रेलवे लाइन शुरू की थी

VIEW ALL

Read Next Story