भारत की वो 5 हिंदू रानियां जिनसे मुगल ही नहीं, अंग्रेज भी डरते थे

Preeti Pal
Jul 11, 2023

हिंदू रानियां

भारत में हिंदू राजा ही नहीं बल्कि रानियां भी मुगलों और अंग्रोजों को धूल चटा चुकी हैं

नहीं टेके घुटने

इन भारतीय महिलाओं ने किसी के आगे घुटने नहीं टेके

5 हिंदू रानियां

आइए जानते हैं उन 5 हिंदू रानियों के बारे में

रानी पद्मावती

रानी पद्मावती को राजस्थान की शान माना जाता है. उन्हें ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि जौहर के लिए आज भी याद किया जाता है

खिलजी की हार

रानी पद्मावती के जौहर के साथ ही खिलजी की हार हो गई थी. रानी पद्मावती के साथ-साथ 16 हजार औरतों ने जौहर किया था

रानी लक्ष्मीबाई

पति के देहांत के बाद रानी लक्ष्मीबाई से अंग्रेजों का डटकर सामना किया

रानी दुर्गावती

रानी दुर्गावती ने मुस्लिम शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. पति के निधन के बाद उन्होंने अकेले ही राज्य संभाला था

रानी कर्णावती

चित्तौड़ के राजा की विधवा रानी कर्णावती ने हुमायूं से मदद मांगी जब 1533 में बहादुर शाह ने उनके राज्य पर हमला किया

जौहर

हालांकि, 1535 में बहादुर शाह ने फिर आक्रमण किया जिसमें रानी कर्णावती ने युद्ध भी किया. फिर 13 हजार औरतों के साथ उन्होंने जौहर किया

VIEW ALL

Read Next Story