झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बहादुरी के क़िस्से हम सबने सुन-पढ़ रखे हैं.

Jul 11, 2023

रानी लक्ष्मीम की जीत के किस्से और कहानी हम बचपन से सुनते आ रहे हैं.

रानी लक्ष्मील मे अपने बेटे दामोदर को अपनी पीठ पर लेकर दुश्मन से लड़ी थी.

क्या आपको ये पता है रानी लक्ष्मी को अंतिम विदाई किसने दी थी.

ये एक सवाल ऐसा है जो हर कोई जानना चाहता है.

तो चलिए आपको बताते है रानी लक्ष्मीबाई की चिता को किसने मुखाग्नि दी थी.

आपको बता दें, वीरगति प्राप्त होने के बाद रानी लक्ष्मीबाई का अंतिम संस्कार नवाब अली बहादुर ने किया था.

अब आप ये सोच रहे होगे की ये नवाब अली बहादुर कौन था.

नवाब अली बहादुर बाजीराव और मस्तानी का बेटा था.

रानी लक्ष्मीबाई, नवाब अली बहादुर को अपना भाई मानती थी.

VIEW ALL

Read Next Story