राजस्थान के 5 सबसे ताकतवर शासक, जिनसे डरते थे मुगल

Preeti Pal
Jun 01, 2023

रंगीन संस्कृति और त्योहारों के साथ-साथ राजस्थान अपनी महान शाही विरासत के लिए भी फेमस है

यहां के खूबसूरत महल और किले आज भी राजस्थान के इतिहास और राजपूत राजाओं के पराक्रम और वीरता को दर्शाते हैं

ऐसे में आज हम राजस्थान के अलग-अलग राज्यों के 5 सबसे पावरफुल और फेमस शासकों के बारे में बताएंगे

इन राजाओं का नाम आज भी लोग बड़े गर्व से लेते हैं

राणा कुम्भा

'हिंदू सुल्तान' और 'अभिनव भारत चर्या' के रूप में 1433-1468 तक राणा कुम्भा ने शासन किया. वो मेवाड़ के सबसे प्रतिष्ठित शासक थे

हेम चंद्र विक्रमादित्य

1501-1556 के बीच हेम चंद्र विक्रमादित्य ने अफगानों और मुगलों के खिलाफ आदिल शाह के लिए लगभग 22 लड़ाइयां जीती थी

महाराणा प्रताप सिंह

1540-1597 में महाराणा प्रताप राजस्थान के सबसे शक्तिशाली शासक थे.

महाराजा सूरज मल

जाट राजा महाराजा सूरज मल उर्फ सुजान सिंह ने सन 1707-1763 तक कई लड़ाइयां जीतीं. नवाब नजीब विज्ञापन-दौला के साथ लड़ाई में वो मारे गए

हम्मीर देव चौहान

हम्मीर देव चौहान ने 1283-1301 तक रणस्तंभपुर पर शासन किया था.

VIEW ALL

Read Next Story