औरतों के नजदीक जाने से पहले मुगल बादशाह खाते थे ये चीजें

Preeti Pal
Jul 14, 2023

सालों तक राज

मुगलों ने हिन्दुस्तान पर कई सौ साल तक राज किया.

मुगल हरम

वहीं, मुगल बादशाह अपने पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरम में बेगम और रखैलों के साथ खाना खाता था.

किन्नर

बादशाह और उसके करीबियों को किन्नर खाना परोसते थे

हकीम

शाही हकीम रोज खाना बनवाने से पहले तय करता था कि क्या-क्या बनेगा.

औषधियों

शाही हकीम खाने में ऐसी चीजों और औषधियों को मिलवाता शामिल करते थे, जिससे बादशाह स्वस्थ और ताकतवर रहे

मौसम के हिसाब

मौसम और बादशाह की तबीयत के हिसाब से हकीम खाना तय करते थे

चावल के दाने

चावल के दानों पर चांदी के वर्क किए जाते थे.

कामोत्तेजना

दरअसल, चांदी की वजह से खाना पचने में आसानी होती थी और ये कामोत्तेजना को भी बढ़ाता था.

पानी

इसके अलावा शाही खाने को गंगा नदी और या भी बारिश के पानी में बनाया जाता था. बारिश के पानी को स्टोर करके फिल्टर किया जाता था

VIEW ALL

Read Next Story