इस एक आदत के चलते मारा गया हुमायूं

Preeti Pal
Jun 21, 2023

हुमायू

महज 22 साल की उम्र में हुमायू ने मुगलिया सल्तन की गद्दी संभाल ली थी

राज्य गवाएं

अपनी नासमझी की वजह से हुमायूं ने कई राज्य गवाएं लेकिन फारसियों की मदद से उसने उन्हें वापस भी पा लिया था

साम्राज्य

हुमायूं का साम्राज्य, उत्तरी भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और पूर्वी अफगानिस्तान तक फैला हुआ था

शौक

हमेशा से ही हुमायूं को पढ़ने-लिखने का शौक था और यही शौक उसकी मृत्यु का कारण बना

लाइब्रेरी

दरअसल, 24 जनवरी 1955 को जब हुमायूं ने लाइब्रेरी की सीढ़ियों से उतरते हुए अजान सुनी

सजदा

अजान की आवाज सुनते ही हुमायूं सजदा करने के लिए रुका

पैर में फंसा कपड़ा

जैसे ही हुमायूं सजदा करने के लिए झुका तो उसका एक पैर कपड़े में फंस गया और वो लुढ़कते हुए सीढ़ियों से नीचे गिर गया

पत्थर

हुमायूं का सिर जोर से एक पत्थर से टकराया. इसके बाद उसकी हालत इतनी खराब हुई कि 3 दिन बाद हुमायूं का निधन हो गया

दिल्ली में किया दफन

उसके शव को पहले दिल्ली के पुराने किले में दफन किया गया लेकिन बाद में उसकी सेना हुमायूं के शव को निकालकर पंजाब (कलानौर) ले गई थी

VIEW ALL

Read Next Story