इस मुगल बादशाह ने लगाई थी हिंदुओं की पालकी और घुड़सवारी पर रोक

Preeti Pal
Jun 14, 2023

पाबंदी

मुंगल शासन में एक दौर ऐसा भी आया जब किसी भी हिंदू को पालकी या घोड़े पर सवारी करने की भी आजादी नहीं रही थी

सजा

कोई ऐसा करते हुए अगर कोई पकड़ा जाता था तो उसे सजा दी जाती थी

आदेश देने वाला

इस आदेश को देने वाला कोई और नहीं बल्कि मुगल शासक औरंगजेब ही था

जिंदी पीर

वही औरंगजेब जो अपनी धार्मिक नीति के कारण जिंदा पीर के नाम से भी मशहूर था

पालकी

1688 में औरंगजेब ने आदेश जारी किया कि राजपूतों के अलावा कोई भी हिंदू पालकी में नहीं बैठ सकता

घुड़सवारी

इतना ही नहीं हिंदुओं घुड़सवारी पर रोक लगा दी गई और उन्हें हथियार तक रखने की इजाजत नहीं थी

हुआ विरोध

हिंदुओं ने औरंगजे के आदेश का विरोध भी किया मगर उनके विरोध को दबा दिया गया

लगाई रोक

सालों बाद यानी 1705 में औरंगजेब के इस आदेश पर फिर विवाद हुआ और तब जाकर इसपर रोक लगाई गई थी.

निंदा

इस आदेश को लेकरऔरंगजेब की कड़ी निंदा हुई थी

VIEW ALL

Read Next Story