ये थी मुगल बादशाह के कंगाल होने की सबसे बड़ी वजह

Preeti Pal
Jun 02, 2023

कोहिनूर

भारत के कोहिनूर हीरे के बारे में हम सभी जानते हैं जो एक वक्त में मुगलों के हाथ में भी था

दरअसल, नूर बाई की खूबसूरती में बादशाह नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह मदहोश हो गए थे

मुगल शासकों की पकड़ भी कमजोर पड़ने लगी थी

नादिर शाह ने इस बात का फायदा उठाया और नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह को युद्ध में हरा दिया

उस वक्त नूर बाई ने नादिर को कोहिनूर हीरे के बारे में बताया कि मोहम्मद शाह की पगड़ी में कोहिनूर लगा हुआ है

क्योंकि रिवाज था कि नए शासक ही बादशाह की पगड़ी पहनेगा तो नादिर ने भी चाल चली और पगड़ी बदलने के लिए कहा

इस तरह से नादिर के हाथ कोहिनूर हीरा लगा. इससे पहले कोहिनूर हिंदू राजाओं की धरोहर हुआ करता था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सन 1526 में हुई पानीपत की लगाई के वक्त ग्वालियर के महाराज विक्रम जीत सिंह ने अपनी सारी संपत्ति आगरा के किले में महफूज रखवा दी थी

युद्ध जीतने के बाद बाबर ने आगरा के किले पर कब्जा कर लिया और इस तरह से कोहिनूर भी मुगलों ने हथिया लिया

हालांकि, 1813 में पंजाब के महाराज रणजीत सिंह ने मुगलों से कोहिनूर वापस ले लिया था लेकिन ज्यादा वक्त तक वो भी अंग्रेजों से इसकी हिफाजत नहीं कर पाए

VIEW ALL

Read Next Story