ये हैं 5 समानताएं ताजमहल और लाल किले के बीच

Pooja Attri
Sep 06, 2023

भारत की सबसे खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतों में से एक है उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल.

अद्भुत कारीगरी की मिसाल है ताजमहल जिसको देखने के लिए दुनियाभर के लोग आते हैं.

वहीं अपनी विशाल दीवारों के लिए दिल्ली का लालकिला भी काफी फेमस है.

ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के लालकिले और आगरा के ताजमहल के बीच समानताओं के बारे में बताएंगे....

आपको बता दें कि लाल किले को शाहजहां ने अपनी राजधानी शाहजहांबाद के महल के नाम से बनवाया था.

वहीं शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण अपनी प्रिय पत्नी मुहमताज महल की याद में करवाया था.

यहां आपको बता दें कि लाल किले और ताजमहल दोनों को एक ही इंसान ने डिजाइन किया था.

उस इंसान का नाम उस्ताद अहमद लाहौरी था जोकि शाहजहां का पसंदीदा वास्तुकार था.

VIEW ALL

Read Next Story