इन खूबसूरत शहरों के नाम पर रखे गए हैं इन लजीज डिशेज के नाम

Ritika
Sep 23, 2023

शहरों के नाम पर कुछ डिशेज के नाम हैं

लज़ीज़ खानों का नाम सुनते ही लोगों के मुहं में पानी आने लगता है आपको बता दें शहरों के नाम पर कुछ डिशेज के नाम रखे गए हैं.

हैदराबादी बिरयानी

हैदराबादी बिरयानी जो कि हैदराबाद की सबसे फेमस मानी जाती है यहां पर सबसे पहले बिरयानी निजाम शासको ने बनवाई थी.

इंदौरी पोहा

इंदौरी पोहा भी आपने काफी सुना ही होगा ये पोहा इंदौर का काफी फेमस है.

बीकानेरी भुजिया

बीकानेरी भुजिया जो लोगों को खाना काफी पसंद होता है. राजस्थान के शहर बीकानेर की ये काफी फेमस हैं.

आगरा का पेठा

आगरा का पेठा जो की ताजमहल का सबसे फेमस है वहां जाओ और ये ना खाओं हो ही नहीं सकता है.

मुरादाबादी दाल

मुरादाबादी दाल जो की मुरादाबाद की सबसे फेमस है इसे अफगान शासको ने सबसे पहले बनवाई थी.

रामासेरी इडली

रामासेरी इडली जो कि केरल की काफी फेमस हैं जो कि लोगों को खाना काफी पसंद हैं.

मनपराई मुरुक्कू

मनपराई मुरुक्कू तमिलनाडु की जगह की बेहद ही फेमस चीज है वहां पर लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं.

अलग-अलग शहरों का लजीज खाना

ये सभी चीजों अलग-अलग शहरों की बेहद ही फेमस है और लोगों को खाना भी काफी अच्छा लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story