ये हैं भारत के 10 भूतिया रेलवे स्टेशन, जाने से भी लगता है डर

Ritika
Jun 15, 2023

भूतिया रेलवे स्टेशन

आज भी भारत के कई जगहों पर भूतिया रेलवे स्टेशन हैं जहां लोगों को कई तरह की अवाजें सुनाई देती है और लोग जाने से भी डरते हैं.

मुलुंड स्टेशन

मुलुंड स्टेशन मुबंई में है और ऐसा माना जाता है ये भूतिया रेलवे स्टेशन है लोगों को यहां शाम के समय चीखने-चिल्लाने की अवाजें आती हैं.

नैनी रेलवे स्टेशन

नैनी रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हैं लोगों का कहना है कि इस रेलवे स्टेशन पर आत्माएं भटकती रहती हैं.

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हैं और यह काफी अधिक डरावना रेलवे स्टेशन है.

चित्तूर रेलवे स्टेशन

चित्तूर रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हैं यहां के लोगों ने कई बार आते-जाते समय यहां पर अजीब सी घटनाएं महसूस की हैं.

बड़ोग रेलवे स्टेशन

बड़ोग रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन में हैं ये दिखने में तो बेहद खूबसूरत है लेकिन यहां पर आत्माएं भटकती रहती हैं.

लुधियाना स्टेशन

लुधियाना स्टेशन पंजाब में हैं और यहां पर भी लोगों ने शाम के समय कई अजीब घटनाओं को देखा है.

पातालपानी रेलवे स्टेशन

पातालपानी रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश में हैं लोगों का ऐसा कहना है कि यहां पर लोगों ने कई तरह की अवाजें सुनी हैं.

सोहागपुर रेलवे स्टेशन

सोहागपुर रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश में हैं. यहां पर आत्माएं भटकती रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story