Aadhar-Passport की फोटो में लोग गंभीर क्यों दिखते हैं?

Gaurav Pandey
Jun 20, 2023

तस्वीरें इतनी सीरियस क्यों

क्या आप जानते हैं कि इन दोनों परिचय पत्रों में लोगों की तस्वीरें इतनी सीरियस क्यों होती हैं.

किसी भी परिचय पत्र में तस्वीर खिंचवाने के कुछ स्थापित नियम होते हैं.

आधार कार्ड-पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचाते हुए लोग बहुत ही गंभीर मुद्रा में रहते हैं

एक्सपर्ट्स ने इसका बहुत ही बारीक कारण बताया है.

स्माइल करती हुई तस्वीर को एडिट करना आसान है और चेहरे के हाव-भाव का पता लगाना मुश्किल हो जाता है.

इसके अलावा मशीन द्वारा स्कैन करते समय गंभीर यानी असल मुद्रा में चेहरे की तस्वीर सबसे सही तस्वीर मानी जाती है.

बायोमेट्रिक फोटो खिंचवाते समय भी यही नियम फॉलो होता है. पासपोर्ट बायोमेट्रिक फोटो में किसी भी तरह का एक्सप्रेशन नहीं होता.

अगर लोगों को स्माइल या हंसने की छूट दे दी जाए तो लोग इन तस्वीरों में भी प्रयोग करते नजर आ जाएंगे.

ऐसे में अगर जरा सा भी प्रयोग हुआ तो चेहरे की असल तस्वीर दस्तावेज में दर्ज नहीं हो पाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story