AI ने बनाई दुनिया के सात अजूबों की अनोखी तस्वीर...
Zee News Desk
Apr 19, 2023
ताजमहल
भारत के ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में जगह दी गई है. कई रिपोर्ट्स में इसका जिक्र मिलता है कि ताजमहल के निर्माण में 20,000 कारीगरों ने मिलकर काम किया था.
चीन की दिवार
करीब 21,200 किलोमीटर लंबी चीन की दिवार का निर्माण यहां के पहले शासक किन शी हुआंग ने कराया था.
चिचेन इट्जा, मैक्सिको
चिचेन इट्जा मैक्सिको की ऐतिहासिक धरोहर है जिसे दुनिया सात अजूबों में शामिल किया गया है. कहा जाता है कि यहां अक्सर अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं.
कालीजीयम, इटली
इटली के रोम में बना कालीजीयम दुनिया का सबसे प्राचीन एम्पीथियटर है जिसे 70 ईसवी और 82 ईसवी के मध्य बनाया गया था.
माचू पिच्चू, पेरू
माचू पिच्चू को 'इंकाओं का खोया हुआ शहर' के नाम से जाना जाता है, जो पेरू में स्थित है. यूनेस्को ने माचू पिच्चू साल 1983 में इसे विश्व धरोहर घोषित किया.
क्राइस्ट द रिडीमर, ब्राजील
ब्राजील में मौजूद क्राइस्ट द रिडीमर की मूर्ति को सात अजूबों में जगह दी गई है. इसकी ऊंचाई करीब 125 फीट है. इसकी खास बात ये है कि इस मूर्ती पर साल 3 से 4 बार जगह बिजली गिरती है.
पेट्रा, जॉर्डन
गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से बना पेट्रा जॉर्डन एक ऐतिहासिक शहर है. यहां कई मंदिर और मकबरें हैं.