दादी बनकर रहो, मां बनने की जरूरत नहीं, क्यों नीता अंबानी से ये बोले आकाश

Rachit Kumar
May 22, 2023

देश की सबसे अमीर महिला और बिजनेसवुमेन होने के बावजूद नीता अंबानी ने बहुत अच्छे से तीनों बच्चों की परवरिश की है.

बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ-साथ उन्होंने कामयाबी मिलने पर पांव जमीन पर रखने के सबक दिए हैं.

रिलायंस फाउंडेशन और स्कूल की डायरेक्टर होने के साथ-साथ वह दादी और नानी भी हैं.

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे वह पत्नी, मां, बिजनेसवुमेन और फिलैंथ्रोपिस्ट की भूमिकाएं निभाती हैं.

नीता अंबानी आदिया, कृष्णा और पृथ्वी की गैंडमदर हैं. उन्होंने बताया था कि यह सफर उनके लिए एकदम अलग है.

वीक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बेटा आकाश उनको याद दिलाता रहता है कि वह बच्चों की मां नहीं बल्कि दादी हैं.

उन्होंने बताया, आकाश मुझसे कहता रहता है कि आपको बच्चों को दादी की तरह प्यार करना है.

आकाश अपनी मां से कहते हैं कि उनको अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए भी स्पेस देना होगा.

नीता अंबानी ने कहा, अब उनको बच्चों को अनुशासन नहीं सिखाना है. यह उनके माता-पिता का काम है.

वह कहती हैं, एक वक्त पर अपने बच्चों के लिए मैं बहुत टेंशन में रहती थी. लेकिन दादी बनकर बस बच्चों को ढेर सारा प्यार दूंगी.

नीता अंबानी ने कहा, बच्चे आसपास से सीखते हैं.दादी-नानी होने के नाते हम उनको वैल्यूज सिखाएंगे. यही हमारा काम है.

उन्होंने कहा कि प्यार देने के अलावा वह नाती-नातिन को कम उम्र में वैल्यू और स्किल्स सिखाना चाहती हैं.

नीता अंबानी ने यह भी कहा कि वह जॉइंट फैमिली में रहती थीं. उनके दादा फ्रेंच प्रोफेसर थे और बिड़ला के लिए काम करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story