हरम की औरतों के लिए अकबर ने बना रखा ये नियम, जानकर निकल जाती थी चीख

Rachit Kumar
May 21, 2023

कहा जाता है कि मुगल सल्तनत में सबसे बड़ा हरम अकबर का था, जिसमें उसकी 37 पत्नियां और 5000 महिलाएं रहती थीं.

दुनिया के विभिन्न देशों की महिलाएं अकबर के हरम का हिस्सा थीं. करीब 6 घंटे अकबर हरम में बिताया करता था.

लेकिन उसने हरम और शहर की महिलाओं के लिए कुछ नियम बना रखे थे, जो खौफजदा कर देने वाले थे.

कानून ये था कि अगर बाजार या सड़कों पर कोई महिला बिना हिजाब के मिली तो उसको वेश्याओं वाली जगहों पर भेज दिया जाता था.

अगर कोई महिला सार्वजनिक जगह पर बुर्का हटाती थी तब भी उसको वेश्यावृत्ति की दलदल में धकेल दिया जाता था.

ये नियम हरम की महिलाओं पर भी लागू होता था. वहां सख्त पर्दा प्रथा थी. किसी गैर मर्द के सामने महिलाएं बिना पर्दे के नहीं आ सकती थीं.

इतना ही नहीं, अगर कोई महिला अपने पति से झगड़ा करती थी, तो उसको भी इसी सजा से गुजरना पड़ता था.

मुन्तखाब-उत-तवारीख में इतिहासकार अब्दुल कादिर बदायूंनी ने लिखा है कि शौहर से 12 साल बड़ी महिला उसके साथ नहीं रह सकती थी.

अगर उस दौर में किसी हिंदू महिला को मुस्लिम से प्यार हो जाता था, तो उस महिला को जबरदस्ती उसके पति से छीनकर मुस्लिम व्यक्ति को सौंप दिया जाता था.

आगरा के सरदार शेर बदाब की बहू अकबर को पसंद आ गई थी, जिसके बाद उसे अपनी बहू को अकबर के हरम में भेजनी पड़ी थी.

डेविड अब्राम की किताब The Rough Guide to India में लिखा है कि अकबर के हरम में गांजा और अफीम के दौर चला करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story