एक बूंद बारिश को तरस रहा यह गांव! सदियों से नहीं हुई बरसात

Zee News Desk
Jul 10, 2023

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश ने कहर मचा दिया है.

भारी बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.

लेकिन दुनिया में एक गांव ऐसा भी है, जहां एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है.

इस गांव नाम अल-हुतैब (Al Hutaib) है, जो समुद्र तल से 3200 मीटर ऊंचाई पर बसा है.

अल-हुतैब गांव यमन देश की राजधानी सना से के पश्चिम में बसा है.

अल-हुतैब में सुबह के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ती है.

हालांकि, दोपहर के वक्त यहां की ठंड गायब हो जाती है.

पहाड़ की चोटी पर बसे इस गांव का नजारा बेहद खूबसूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story