दुनिया का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है?

Pooja Attri
Sep 26, 2023

ईरान मॉल जोकि तेहरान में स्थित है दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है.

ये 7 मंजिला मॉल 31 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है.

1.35 मिलियन स्क्वायर मीटर का है पूरे मॉल को इंफ्रास्ट्रक्चर.

ये मॉल अब बढ़कर 1.60 मिलियन स्क्वायर मीटर तक होने वाला है.

इस मॉल को बनाने में 25 हजार मजदूर और 1200 कॉन्ट्रैक्टर का योगदान है.

करीब 700 दुकानें हैं ईरान के इस मॉल में.

45 हजार से ज्यादा किताबों वाली यहां एक लाइब्रेरी भी है.

इस मॉल में एक मिरर हॉल भी है जिसमें कांच के 3 करोड़ से ज्यादा टुकड़े लगे हुए हैं.

साल 2014 से इस मॉल का निर्माण शुरू हो चुका है और 2018 में इसके निर्माण का पहला फेज पूरा हो चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story