जयललिता के बाद अब केजरीवाल... CM रहते हुए देश में दूसरी गिरफ्तारी

Rachit Kumar
Mar 21, 2024

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

AAP ने कहा है कि केजरीवाल फिलहाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. आतिशी के मुताबिक यदि केजरीवाल को जेल जाना पड़ता है तो वह जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे.

इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य सभा सांसद संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस मामले में केजरीवाल को पहला नोटिस बीते वर्ष 2023 में 2 नवंबर को पेश होने के लिए जारी किया गया था. उनको कुल 9 समन ईडी ने भेजे थे.

अरविंद केजरीवाल से पीएमएलए की धारा 50 के तहत पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल से पहले पद पर रहते हुए किस मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया था.

तमिलनाडु की कद्दावर नेता जे जयललिता को पद पर रहते हुए दोषी ठहराया गया था. इसके बाद उनको सीएम रहते हुए अरेस्ट किया गया था.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता को दोषी पाया गया था. इससे पहले वह 3 साल से सरकार चला रही थीं.

इसी कड़ी में चारा घोटाला मामले में लालू यादव के खिलाफ भी अरेस्ट वॉरंट जारी हुए थे. मगर उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया और सरकार चलाई थी.

VIEW ALL

Read Next Story