कितने लोक हैं धरती के नीचे?

Pooja Attri
Sep 14, 2023

पृथ्वी के नीचे वेद पुराणों में 7 लोग होने का वर्णन किया है.

ये 7 लोग हैं- महातल, अतल, वितल, रसातल, सुताल, तलातल और पाताल लोक.

ऐसा माना जाता है कि अतल लोक में 96 प्रकार की माया रचने वाला माया पुत्र वास करता है.

वहीं शिव के रूप हटकेश्वर का वितल लोक में वास है.

ऐसा माना जाता है कि हटकी नदी वितल लोक में बहती है.

इसके साथ ही पवित्र राक्षस राजा बलि सुतल लोक में वास करता है जिन्हें यहां विष्णु भगवान ने भेजा था.

वहीं देवताओं को परेशान करने वाले असुर सातल लोक में वास करते हैं.

तलातल लोक में असुरों के वास्तुकार मायाजाल के राजा असुर माया निवास करते हैं.

महातल में अनेकों सिर वाले तक्षक, खुक और कालिया आदि नाग रहते हैं जोकि ऋषि कश्यप की पत्नी कद्रु से पैदा हुए थे.

अंतिम पाताल लोक में भूमि स्वणमय है जहां शेषनाग और मत्स्य कन्याओं का वास है.

VIEW ALL

Read Next Story