तड़प-तड़पकर मरे थे ये मुगल बादशाह, किसकी कैसे हुई थी मौत?

Zee News Desk
May 14, 2023

मुगल साम्राज्य के इतिहास के पन्ने खून से सने पड़े हैं. इब्राहिम लोधी को हराकर बाबर ने मुगल सल्तनत की नींव रखी थी.

लेकिन मुगल बादशाहों की मौत कैसे हुई थी. क्या आप ये जानते हैं.अगर नहीं तो आपको बताते हैं.

कहा जाता है कि बाबर के बेटे हुमायूं को जहर दिया गया था. तब बाबर ने खुदा से प्रार्थना की थी.

बाबर ने कहा कि वह बेटे की सलामती के लिए अपनी जान देने को तैयार है.

इसके बाद हुमायूं की सेहत दुरुस्त हो गई लेकिन बाबर बीमार पड़ गया. दिसंबर, 1530 को वह दुनिया से रुखसत हो गया.

हुमायूं लाइब्रेरी शेर मंडल की सीढ़ी से गिर गए थे. एक पत्थर उनकी कनपटी पर लगा और तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई.

पेचिस के हमले में अकबर का निधन हुआ था. इसके बाद वह बीमार पड़े और फिर ठीक नहीं हुए. 27 अक्टूबर 1605 को उनका निधन हो गया.

जहांगीर शराब प्रेमी थे. उनको बीमारी ने जकड़ा तो निकल नहीं पाए. फिर वह कश्मीर-काबुल गए.

लेकिन ठंड ज्यादा होने के कारण लाहौर जाने का फैसला किया. मगर भीमबेर के रास्ते में ही वह चल बसे.

1658 में शाहजहां बीमार पड़ा. तब बेटों में तख्त के लिए जंग छिड़ गई. गद्दी आई औरंगजेब के पास.

शाहजहां बीमारी से तो ठीक हो गया. मगर औरंगजेब ने पिता को नजरबंद कर दिया

यहां उसकी तबीयत बिगड़ती गई और 1666 में उसकी मौत हो गई.

औरंगजेब की मौत नेचुरल हुई थी. उसका 3 मार्च 1707 को अहमदनगर में निधन हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story