बागेश्वर बाबा की अन्नपूर्णा रसोई नोएडा में भर रही गरीबों का पेट! दूर-दराज से सेवा करने पहुंचे इतने लोग
Vinay Trivedi
Jul 13, 2023
ग्रेटर नोएडा में चल रही बागेश्वर बाबा की कथा
बाबा बागेश्वर और उनके दिव्य दरबार की चर्चा हर तरफ है और इस समय यूपी के ग्रेटर नोएडा में उनकी कथा चल रही है.
कथा में लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर की कथा 16 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान लाखों लोगों के जुटने की संभावना है.
बाबा बागेश्वर की अन्नपूर्णा रसोईं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर बाबा की अन्नपूर्णा रसोईं भी चल रही है जिससे बड़ी संख्या में गरीबों का पेट भरता है.
800 लोग अन्नपूर्णा रसोईं में कर रहे काम
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर बाबा की अन्नपूर्णा रसोईं में करीब 800 लोग काम करते हैं. महिला और पुरुष दोनों अन्नपूर्णा रसोई में काम कर रहे हैं.
यहां शिफ्ट में बनती हैं कचौड़ियां
बताया जा रहा है कि जहां बागेश्वर की कथा हो रही है वहीं, पंडाल से अन्नपूर्णा रसोईं चल रही है. यहां शिफ्ट में कचौड़ियां बनती हैं.
अन्नपूर्णा रसोईं में स्वयंसेवक कर रहे काम
गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा की अन्नपूर्णा रसोईं में स्वयंसेवक के रूप में काम करने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं.
सुबह 7 बजे से बनना शुरू हो जाता है खाना
एक स्वयंसेवक ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई में सुबह 7 बजे से खाना बनना शुरू हो जाता है और ये सिलसिला देर रात तक चलता रहता है.
अन्नपूर्णा रसोईं में क्या-क्या है खाना?
ये भी कहा जा रहा है कि बागेश्वर बाबा की अन्नपूर्णा रसोईं में कचौड़ी के अलावा पूरी-सब्जी और मिठाई भी मिलती है. पंडाल में आने वाले श्रद्धालु इसे ग्रहण करते हैं.
कथा के मद्देनजर किए गए कड़े इंतजाम
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर बाबा की कथा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं.